आतंकी हमले के बाद भी नहीं टूटा आस्था का दीप, बरेली से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना

SHARE:

श्रद्धालुओं ने कहा – “डर नहीं, बस विश्वास है बाबा बर्फानी पर”,जत्थे में पत्रकार राहुल सक्सेना भी शामिल

Advertisement

बरेली। आस्था पर आतंक की आंच भी असर नहीं कर सकी। हाल ही में पहल गांव में हुए आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालुओं के हौसले चट्टान की तरह अडिग रहे। अमरनाथ सेवा मंडल शाखा बरेली के तत्वावधान में मंगलवार को अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था पूरे श्रद्धा और जोश के साथ रवाना हुआ। यात्रा की अगुवाई मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुधीर भटनागर ने की।

जत्थे में कुल 25 श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें दिनेश गंगवार, अभिनव शील, राजबहादुर सक्सेना, शरद सक्सेना, राहुल सक्सेना, दीपक सक्सेना, रामप्रकाश, सौरव, आनंदी मिश्रा, राजीव शर्मा, वैभव सक्सेना सहित अन्य भक्त शामिल हैं। रवाना होने से पहले मंडल कार्यालय में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं को तिलक कर आशीर्वाद के साथ विदा किया गया।

श्रद्धालुओं ने स्पष्ट कहा कि हम डरने वालों में नहीं हैं, बाबा बर्फानी की छाया में सब कुशल रहेगा। अमरनाथ सेवा मंडल ने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और ठहराव के लिए हरसंभव प्रबंध किए हैं। मंडल पदाधिकारियों के अनुसार जल्द ही दूसरा जत्था भी पवित्र गुफा की ओर रवाना किया जाएगा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!