बरेली।
कार्यक्रम में मोहब्बत का शरबत, ट्राईसाइकिल वितरण, वृक्षारोपण और विशाल केक काटने जैसे आयोजन हुए। समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन पूरी तरह जनहित और सेवा को समर्पित रहा।
राजनीति का असली चेहरा — सेवा और सौहार्द
डॉ. अनीस बेग ने इस मौके पर कहा, “राजनीति सत्ता का साधन नहीं, सेवा और परिवर्तन का माध्यम है। अखिलेश यादव जी का जन्मदिन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में इंसाफ, मोहब्बत और बराबरी फैलाने का संकल्प है। हम सभी ने 2027 में उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।”
‘मोहब्बत ज़िंदाबाद’ के नारों के बीच बंटी राहत की मिठास
तेज गर्मी को देखते हुए डॉ. बेग ने खुद राहगीरों को ‘मोहब्बत का शरबत’ पिलाया। इस मानवीय पहल के ज़रिए पार्टी की सोच “नफरत नहीं, मोहब्बत फैलाओ” को ज़मीन पर उतारा गया।
दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, जनता को केक
जरूरतमंद दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिलें भेंट कर उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया गया। साथ ही एक भव्य केक काटा गया और उपस्थित जनसमूह में वितरित किया गया। यह दृश्य समाजवादी एकजुटता और समर्पण का प्रतीक बन गया।
वृक्षारोपण से दिया हरित भविष्य का संदेश
डॉ. अनीस बेग समेत वरिष्ठ नेताओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज में जब तक हरित क्रांति और जागरूकता नहीं आएगी, तब तक संतुलित विकास अधूरा रहेगा।
कार्यक्रम में शामिल हुए ये प्रमुख चेहरे:
पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, समाजसेविका स्मृति यादव, ज़ैनब फातिमा, राजीव मौर्य, स्मिता यादव, रोहित राजपूत, ग़ज़ल अंसारी, पल्लवी सक्सेना, बीना गौतम, शीबा नाज़, आदेश गुड्डू, मन्नू भाई और डॉ. अंसार अंसारी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह आयोजन साबित करता है कि जब राजनीति सेवा से जुड़ती है, तो वह समाज को बदलने की ताकत रखती है। डॉ. अनीस बेग ने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिखाया।
