शारदा नदी में बढ़े जलस्तर से मैलानी-नानपारा रूट की ट्रेनें 7 जुलाई तक रहेंगी निरस्त, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

SHARE:

 

लखीमपुर खीरी। मैलानी-नानपारा रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों का संचालन सात जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है। इस रूट पर मैलानी से पलिया होकर दो जोड़ी ट्रेनें चलती थीं, लेकिन शारदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी और अतरिया क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी के रिसाव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने यह कदम उठाया है। रेलवे ने ट्रैक की निगरानी के लिए इंजीनियरिंग टीमें तैनात कर दी हैं।

मैलानी से नानपारा के लिए एक ट्रेन सुबह 7:20 बजे और दूसरी 8:50 बजे रवाना होती है, जबकि वापसी में नानपारा से दो ट्रेनें दोपहर 1:45 और शाम 5:50 बजे मैलानी आती हैं। फिलहाल इन सभी ट्रेनों का संचालन रोके जाने से रोजाना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कम किराए और सुविधाजनक सफर के लिए इस रूट की ट्रेनें यात्रियों की पहली पसंद रही हैं। मगर अब उन्हें वैकल्पिक साधनों जैसे बस या टैक्सी का सहारा लेना पड़ रहा है, जिनका किराया अधिक है और यात्रा भी असुविधाजनक हो जाती है।

सोमवार सुबह भीरा, पलिया और तिकुनियां से कई यात्री रोज की तरह रेलवे स्टेशन पहुंचे लेकिन टिकट खिड़की पर ट्रेन निरस्त होने की जानकारी मिलने पर वे भड़क उठे। यात्रियों का कहना था कि अगर ट्रेन रद्द थी तो उसकी सूचना स्टेशन पर बोर्ड या नोटिस के जरिए पहले से दी जानी चाहिए थी। अचानक जानकारी मिलने से उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हुआ।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!