शीशगढ़ (बरेली)। थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़खानी, अश्लील हरकतें और प्रेम का जबरन प्रस्ताव देने वाले युवक के खिलाफ कप्तान के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि वह गांव में किराने की दुकान चलाती है। गांव का ही वीरपाल पुत्र सेवाराम पिछले छह महीनों से उसे लगातार परेशान कर रहा है। आरोपी कभी दुकान पर आकर अश्लील हरकतें करता है, तो कभी कागज पर मोबाइल नंबर और प्रेम प्रस्ताव लिखकर देता है और फोन पर बात करने का दबाव बनाता है।
महिला के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो वीरपाल के परिजनों ने उल्टा उससे झगड़े की कोशिश की। इसके बाद महिला अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई। कुछ दिन बाद जब वह वापस लौटी, तो आरोपी ने फिर परेशान करना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि 1 जून को जब वह दुकान से घर जा रही थी, तभी आरोपी ने रास्ते में उसे रोका, छेड़खानी की और जबरन हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
महिला ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस और सीओ से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः एसएसपी के निर्देश पर वीरपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।




