बरेली। नवाबगंज क्षेत्र के गांव गंगापुर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना को लेकर प्रदेशभर में विरोध और आक्रोश का माहौल है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया शनिवार को बरेली पहुंचे और घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
झुमका चौराहे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सांसद पुनिया गांव गंगापुर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
ग्रामवासियों ने सांसद को बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया, जिससे पूरे गांव में आक्रोश है। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करते हुए सांसद पुनिया ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाएं बेहद गंभीर हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में सांसद तनुज पुनिया ने कहा,
“पूरे प्रदेश में अंबेडकर प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, यह बेहद चिंताजनक है। कांग्रेस पार्टी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हम मांग करते हैं कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जाए।”
इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता डॉ. के.बी. त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी समेत तमाम कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और प्रशासन असामाजिक तत्वों के सामने बेबस नजर आ रहा है। वहीं डॉ. के.बी. त्रिपाठी ने कहा कि जनता अब इन घटनाओं से आहत है लेकिन सौहार्द और समझदारी से उन्होंने माहौल बिगड़ने नहीं दिया।
इस मौके पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेस जनों में एडवोकेट मुजम्मिल रज़ा खान, मुजम्मिल हुसैन, आरबी लाल प्रजापति, सुरेश वाल्मीकि, सोनू सोनकर, इलियास अंसारी, राजन उपाध्याय, तीरथ मधुकर, इश्क बाग एडवोकेट, कमरुद्दीन सैफी और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
