दैनिक सत्ता एक्सप्रेस ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर किया पत्रकारों का सम्मान

SHARE:

राज्य सूचना आयुक्त और महापौर ने किया परिशिष्ट का विमोचन, समाज को दिशा देने वाले पत्रकारों को बताया “समाज का आईना”

बरेली।हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर दैनिक सत्ता एक्सप्रेस, बरेली द्वारा एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। यह अवसर न सिर्फ पत्रकारों के सम्मान का रहा, बल्कि पत्रकारिता के प्रति समर्पण और समाज में इसकी भूमिका को लेकर गहन संवाद का भी केंद्र बना।

 

कार्यक्रम का संयोजन अरुण जायसवाल ने किया और उन्होंने देशभर से आए पत्रकारों का आभार जताया। समारोह में “विकास की ओर अग्रसर” नामक विशेष परिशिष्ट का विमोचन किया गया। इस दौरान राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अरुण शर्मा, बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम, दैनिक सत्ता एक्सप्रेस के संपादक अनुराग शुक्ला, उपजा प्रेस क्लब बरेली के अध्यक्ष पवन सक्सेना, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, यूपी हेड डॉ. अनूप सचान और ब्यूरो हेड बरेली आलोक कुमार सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों पत्रकारों को प्रशस्ति पत्रमाल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पवन सक्सेना ने कहा, “पत्रकार ही समाज का आईना होता है, जो न सिर्फ सच्चाई दिखाता है बल्कि व्यवस्था को दिशा देने में भी अहम भूमिका निभाता है।”

समारोह में दीपक शर्मा, आलोक गुप्ता उर्फ सिटिल, धीरू यादव, कुमार रहमान, रफत अलम, दिनकर शर्मा, संजीव गंभीर, वीरेंद्र अटल, धनेश्वर दयाल, कौशिक टंडन, मोहम्मद शमी, सचिन श्याम भारतीय, विशाल गुप्ता, निर्भय सक्सेना, चंदन सिंह नेगी, योगेश सक्सेना, श्याम, दीप सक्सेना, लोकेश सागर, अशोक गुप्ता, अंकुर चौधरी, संदीप सिन्हा, बीएस चंदेल, ताहिर वेग, मनोज शर्मा, मुकेश तिवारी, मुस्तफिज, सौरभ शर्मा, भीम मनोहर, पंकज शर्मा, विकास शर्मा, अरविंद कुमार समेत बड़ी संख्या में पत्रकारों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकारिता के मूल्यों, स्वतंत्रता और सामाजिक जिम्मेदारी को फिर से रेखांकित किया गया, जो लोकतंत्र की बुनियाद को और मजबूत बनाता है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!