बरेली में साइबर ठगी: फर्जी कॉल से युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 3.36 लाख रुपये

SHARE:

 

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में एक नई साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने एक युवक के क्रेडिट कार्ड से 3.36 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित कौशल मौर्य, निवासी कटरा चांद (मौर्य मंदिर), ने हाल ही में इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाया था।

कौशल के मुताबिक, 28 मई को उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि यदि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया गया तो 450 रुपये का चार्ज लगेगा। जब कौशल ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें पहले किसी भी चार्ज की जानकारी नहीं दी गई थी, तो कॉलर ने बात काट दी।

अगले दिन 29 मई को कौशल के मोबाइल पर अचानक एक के बाद एक तीन ट्रांजेक्शन के मैसेज आए। पहला ट्रांजेक्शन 99,600 रुपये का, दूसरा 9,966 रुपये का और तीसरा 34,000 रुपये का था। इन ट्रांजेक्शनों के कुछ समय बाद उनका मोबाइल नेटवर्क से कट गया। जब फोन दोबारा चालू हुआ तो पता चला कि क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट खत्म हो चुकी थी।

ठगी का शिकार होने के बाद कौशल मौर्य ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कॉल रिकॉर्डिंग, बैंक के मैसेज और अन्य दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल को अलर्ट कर दिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर बैंकिंग जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध कॉल की जानकारी तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन को दें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!