आंवला (बरेली)। मानसिक पीड़ा और समाज की उपेक्षा एक युवक को इस कदर तोड़ गई कि उसने दो मंजिला मकान की छत पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश की। यह हाई वोल्टेज ड्रामा गुरुवार को थाना सिरौली क्षेत्र में करीब तीन घंटे तक चला। युवक को लगातार “मंदबुद्धि” कहे जाने से गहरी ठेस पहुंची थी।
ग्राम चकरपुर निवासी गुरुदेव पुत्र खुशीराम, जिसकी शादी करीब 40 दिन पहले हुई थी, अचानक घर की छत पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, कुछ लोग उसे पागल और मंदबुद्धि कहकर ताने देते थे, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया था।
सूचना मिलते ही थाना सिरौली पुलिस की टीम – थाना अध्यक्ष राम रतन सिंह, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, कांस्टेबल शुभम कुमार, मनोज कुमार और पीआरबी के जवान – मौके पर पहुंची।
करीब तीन घंटे की समझाइश, बातचीत और चारों ओर तिरपाल लगाकर किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।
गुरुदेव को समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले किया गया। पुलिस की मानवीय कोशिशों से युवक की जान तो बच गई, लेकिन यह घटना सोचने पर मजबूर करती है।
