फतेहगंज पश्चिमी। धनेटा फाटक क्षेत्र में तीन दिन पहले मिठाई चोरी के आरोप में दो नाबालिग को बांधकर रखने और प्रताड़ित करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि बच्चों के परिजनों ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी थी।
जानकारी के अनुसार, रविवार आधी रात को दो दुकानदारों ने अपनी दुकान से चोरी करते हुए दो नाबालिगों को पकड़ लिया था। आरोप है कि पकड़े जाने के बाद दोनों दुकानदारों ने किशोरों के हाथ बांध दिए और रातभर उन्हें दुकान में बंधक बनाकर रखा।
सुबह पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद किशोरों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। उस समय पुलिस ने सिर्फ चेतावनी देकर मामले को शांत कर दिया था।
हालांकि जब यह मामला मीडिया में आया, तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद बुधवार को दोनों दुकानदारों – सत्यप्रकाश गुप्ता और कुलदीप – के खिलाफ बच्चों को प्रताड़ित करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
