राजकुमार,
फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार शाम को अगरास-शंखा रोड पर एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार चालक समेत कई यात्री घायल हो गए, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी रिजवान कार चला रहा था। वह शीशगढ़ से यात्रियों को लेकर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही कार एएनए कट के पास पहुंची, चालक का वाहन पर नियंत्रण हट गया और कार सीधे खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर कार को सीधा किया और उसमें सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कार में मौजूद रिजवान, शान मोहम्मद, यूसुफ सहित कुछ अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं।
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें घर भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के पीछे तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही मानी जा रही है।
