बरेली (फरीदपुर)। पत्नी से पारिवारिक विवाद के समझौते के लिए थाने जा रहे युवक पर मंगलवार शाम को कुछ लोगों ने रास्ते में घात लगाकर हमला कर दिया।
हमलावरों ने युवक को लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से पीटा और उसकी जेब में रखे 1.20 लाख रुपये लूट लिए। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला मिर्धान की है। यहां के निवासी जाहिद (30) पुत्र मुन्ने शाह की तीन साल पहले भुता निवासी गुलशन से शादी हुई थी। आपसी विवाद के चलते दोनों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी।
हाल ही में परिजनों और पंचायत की मध्यस्थता से समझौता हुआ, जिसके तहत जाहिद को गुलशन को 6 लाख रुपये देने थे।मंगलवार को जाहिद समझौते की रकम अदा कर थाने में कागजात जमा कराने जा रहा था, तभी रास्ते में परवेज, इरफान, इरशाद, मुबारक, तस्वबर और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे घेर लिया।
इन लोगों ने उस पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। हमले में जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने उसकी जेब से 1 लाख 20 हजार रुपये भी लूट लिए और फरार हो गए।मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
