बहेड़ी। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के एक युवक ने नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर फरार हो गया। युवक अपनी ननिहाल में रह रहा था, जहां वह पड़ोस की नाबालिग से प्रेम संबंध में जुड़ गया था। मौका पाकर वह किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक हिमांशु निवासी रिठौरा, बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपनी नानी के घर पर रह रहा था। इसी दौरान उसकी नजदीकी पड़ोस की एक नाबालिग किशोरी से बढ़ती गई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। सोमवार को हिमांशु किशोरी को लेकर फरार हो गया।
किशोरी के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। किशोरी के चाचा ने बहेड़ी कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हिमांशु के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
