शीशगढ़।दहेज में चार पहिया गाड़ी और ढाई लाख की नगदी की माँग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता को 8माह पूर्व मायके में छोड़ गया पति।शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 6लोगों के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ग्राम बल्ली निवासी संयोगिता पुत्री सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी एक साल पूर्व ग्राम देयोसास थाना मीरगंज निवासी बीटू सागर पुत्र भोजराज के साथ हिन्दू रीति रिवाज़ के अनुसार हुई थी।शादी में पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज़ दिया था।जिससे ससुराल बाले संतुष्ट नहीं थे।
पति मायके से चार पहिया गाड़ी और ढाई लाख की नगदी की माँग कर प्रताड़ित करते इंकार करने पर मारपीट करते थे।दहेज की माँग पूरी नहीं होने पर पति 8 माह पूर्व पीटकर मायके छोड़ गया। जिसको लेकर 22 मई को गाँव में पंचायत हुई।पंचायत में पति ने पत्नी को बुलाकर ले जाने की हामी भर दी।बाद में बिना दहेज़ ले जाने से इंकार कर दिया।
