भीषण गर्मी में राहत नहीं, कस्बे में ठप पड़े वाटर फ्रीजर

SHARE:

 

शीशगढ़। भीषण गर्मी में जहां लोग ठंडे पानी की आस लगाए बैठे हैं, वहीं कस्बे में कई जगहों पर लगे वाटर फ्रीजर लंबे समय से खराब पड़े हैं। मरम्मत न होने के चलते ग्रामीणों को राहत नहीं मिल पा रही है और वे गर्मी से बेहाल हैं।

जानकारी के अनुसार, कस्बे के प्रमुख स्थलों पर वाटर फ्रीजर लगवाए गए थे ताकि राहगीरों और ग्रामीणों को ठंडे पानी की सुविधा मिल सके। लेकिन देखरेख के अभाव में ये उपकरण कब से बंद पड़े हैं, इसका किसी को अंदाजा नहीं है।

बहेड़ी बस अड्डा:
यहां रहमान बैंकट हॉल के पास लगा वाटर फ्रीजर बीते दो वर्षों से खराब पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार अधिकारियों को इसकी सूचना दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बिलासपुर बस अड्डा:
यह क्षेत्र हमेशा लोगों की आवाजाही से गुलजार रहता है, मगर यहां भी वाटर फ्रीजर महीनों से बंद है। यात्री व स्थानीय लोग परेशान हैं और प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग कर रहे हैं।

मोहल्ला गौड़ी:
यहां मदरसा रिजविया कासिमया में कुछ समय पूर्व वाटर फ्रीजर लगाया गया था, लेकिन अब वह भी खराब पड़ा है। स्कूल और मदरसे के बच्चे व मोहल्ले के लोग गर्मी में ठंडे पानी के लिए तरस रहे हैं।

इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक इस बारे में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि वाटर फ्रीजर खराब हैं, तो शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!