बरेली: बहन से मिलकर लौट रहे थे दो भाई, ट्रक की टक्कर ने एक की ली जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती

SHARE:

 

बरेली। रिश्तेदारी से लौटते समय एक दर्दनाक हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं। बहन के घर से वापस लौट रहे दो ग्रामीणों की बाइक को आंवला-बदायूं रोड पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

भमोरा थाना क्षेत्र के चकरपुर गांव निवासी सत्यपाल (40 वर्ष) अपने रिश्तेदार राजकुमार के साथ बदायूं जिले के रफतपुर गांव में बहन के घर मिलने गए थे। घर लौटते समय मनोना धाम के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सत्यपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजकुमार घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सत्यपाल पांच बच्चों के पिता थे। पत्नी जावित्री देवी और पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना से गांव में मातम का माहौल है।

परिवार के मुताबिक, सत्यपाल बहुत मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति थे। यह अचानक आई त्रासदी पूरे गांव के लिए गहरा सदमा है।

 

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!