शीशगढ़: अपहरण, बलात्कार और निकाह के बाद छोड़ी गई युवती, कप्तान के आदेश पर FIR दर्ज

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर

बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ पड़ोसी युवक द्वारा जबरन अपहरण और बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने एक साल पहले युवती को तमंचे के बल पर अगवा कर बरेली के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे एक गांव में छिपाकर रखा गया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस की मदद से युवती को छुड़ाया।

युवती की शिकायत पर जब मामला बढ़ा, तो आरोपी ने मुकदमे से बचने के लिए निकाह की हामी भर दी। परिजनों की सहमति से दोनों का निकाह कराया गया, लेकिन निकाह के कुछ समय बाद ही आरोपी उसे मायके में छोड़ गया और फिर लेने नहीं आया। एक साल तक इंतजार के बाद जब युवती के परिजनों ने संपर्क किया तो आरोपी पक्ष ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर दी। दहेज न मिलने पर आरोपी ने युवती को रास्ते में रोककर तीन तलाक दे दिया।

 

पीड़िता का आरोप है कि जब वह 10 मई को आरोपी से बात करने उसके घर पहुंची, तो आरोपी ने फिर से उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और मारपीट कर भगा दिया। स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई।

एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी आमिर उर्फ आबिद पुत्र हुजूर अहमद समेत आठ लोगों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, दहेज प्रताड़ना, तीन तलाक और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता न्याय की मांग कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!