रामगंगा नगर व ग्रेटर बरेली योजना में लॉटरी ड्रा से बीडीए को मिली 126 करोड़ की आय 173 भूखंडों का आवंटन

SHARE:

 

बरेली।बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की आवासीय योजनाओं ने एक बार फिर निवेशकों का भरोसा जीत लिया है। शुक्रवार को प्राधिकरण के नवीन कार्यालय परिसर में आयोजित आवंटन शिविर में रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजनाओं के तहत कुल 173 भूखंडों का लॉटरी ड्रा के माध्यम से पारदर्शी तरीके से आवंटन किया गया। इस प्रक्रिया से बीडीए को करीब 126 करोड़ रुपये की राजस्व आय हुई है।

ड्रा कार्यक्रम में बीडीए सचिव वंदिता श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी एपीएन सिंह, अधिशासी अभियंता शिवधनी सिंह यादव और योगेन्द्र कुमार जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने आवंटन प्रक्रिया की निगरानी की, जिससे इसकी निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

ग्रेटर बरेली: भविष्य की टाउनशिप

ग्रेटर बरेली योजना को बरेली शहर की सबसे आधुनिक और हाईटेक टाउनशिप के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसकी लोकेशन विशेष रूप से आकर्षक है—यह योजना बरेली-बिसलपुर मार्ग (60 मीटर चौड़ा) और लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे (80 मीटर चौड़ा बड़ा बाईपास) से सीधी जुड़ी है।

योजना की प्रमुख खूबियां:

  • 45 और 30 मीटर चौड़ी जोनल सड़कें
  • 18, 12 और 9 मीटर चौड़ी आंतरिक सड़कें
  • भूमिगत बिजली व्यवस्था
  • 132 केवीए का प्रस्तावित विद्युत उपकेंद्र
  • आवासीय, व्यावसायिक, होटल, अस्पताल, स्कूल, साइबर सिटी व मल्टीप्लेक्स के भूखंड
  • विशाल स्पोर्ट्स स्टेडियम
  • सेंट्रल व नेबरहुड पार्क
  • प्राधिकरण अधिकारियों के आवास भी योजना में प्रस्तावित, जिससे योजनाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके

बीडीए अधिकारियों का कहना है कि आने वाले वर्षों में ग्रेटर बरेली योजना शहर के रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास का प्रमुख केंद्र बनेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!