फतेहगंज पश्चिमी में खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, पांच ट्रैक्टर ट्रॉलियां पकड़ी गईं

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार तड़के खनन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध खनन में लगे माफियाओं पर शिकंजा कसा गया। मुखबिर की सूचना पर गांव मड़ौली और धंतिया इलाके में दबिश देकर खनन कर रही पांच ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा गया, जिनमें से तीन में मिट्टी भरी हुई थी जबकि दो खाली थीं।

सूत्रों के अनुसार इन इलाकों में काफी समय से खनन माफिया सक्रिय थे और बार-बार शिकायतें मिलने के बावजूद कार्रवाई से बच निकलते थे। हर बार छापेमारी से पहले माफिया को भनक लग जाती थी, जिससे अधिकारी खाली हाथ लौटते थे।

इस बार खनन अधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में गुरुवार रात को योजना बनाकर शुक्रवार तड़के छापा मारा गया। खनन और पुलिस टीम को देखते ही चालक ट्रैक्टर ट्रॉलियां छोड़कर मौके से फरार हो गए।

पांचों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को थाने में खड़ा कर दिया गया है और उन्हें सीज कर दिया गया है। खनन अधिकारी ने अवैध खनन के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!