बरेली। आंवला क्षेत्र के कसूमरा गांव में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। कार चलाना सीख रहे एक नौसिखिए ड्राइवर ने 60 वर्षीय बुजुर्ग नंदराम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मंदिर के पास उस वक्त हुआ जब नंदराम शौच के लिए जा रहे थे।
परिजनों ने घायल नंदराम को तत्काल टेंपो की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पुत्र मुकेश बाबू ने बताया कि नंदराम के तीन पुत्र थे, जिनमें से एक की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोग इस हादसे के लिए लापरवाही से गाड़ी चला रहे नौसिखिए चालक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिना प्रशिक्षक या लाइसेंस के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
