बरेली: सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2027 में परिवर्तन केवल पी.डी.ए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) ही लाएगा। शास्त्री नगर के होली चौक स्थित अम्बेडकर पार्क के पास सपा पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना द्वारा आयोजित पी.डी.ए पंचायत में सुल्तानी ने भाजपा को संविधान विरोधी और नफरत फैलाने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का विकास केवल झूठे दावों तक सीमित है, असली मुद्दों—बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार—पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं, गौरव सक्सेना ने नगर निगम में दलित बस्तियों की अनदेखी पर नाराजगी जताई और कहा कि सपा पार्षद दल जनता के हक में संघर्ष को तैयार है।
कार्यक्रम में शेर सिंह गंगवार, हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, डॉ. चाँद, रेहान अंसारी, विक्रांत सिंह पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समाजजन मौजूद रहे।
