बरेली दौरे पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा

SHARE:

 बरेली।

राष्ट्रीय महिला आयोग की  अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर ने आज बरेली दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता की। उन्होंने सुबह जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां नवजात शिशु देखभाल इकाई, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, एवं केएमसी लाउंज का अवलोकन किया।

 

इस दौरान उन्होंने माताओं से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को बेबी किट एवं ड्राईफूड बास्केट वितरित की गईं, साथ ही गोद भराई और अन्नप्राशन संस्कार भी कराए गए। इसके बाद दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा आयोजित महिला जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और महिलाओं के सामाजिक योगदान की सराहना की।

रूहेलखंड विश्वविद्यालय में AI साक्षर नारी – YASHODA AI अभियान के अंतर्गत डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता की गई और सोशल मीडिया व UPI संबंधी जानकारी से युक्त पासपोर्ट साइज बुक का विमोचन किया गया।

सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में 44 लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई और 25 नई शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 3 को तत्काल थानाध्यक्षों को भेजा गया और शेष आयोग स्तर से निस्तारण हेतु अग्रसारित की गईं।

अंत में, इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में मेडिकल कक्ष का उद्घाटन किया गया तथा बरेली मंडल की महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के निर्देश दिए गए। सीवीगंज में “शिल्पगाथा – महिलाओं की जुबानी” कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं से संवाद भी किया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!