शीशगढ़।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम दुनका निवासी मोरपाल शुक्रवार को अपना टेंपो लेकर कस्बे के रामलीला मैदान पहुंचे थे। वह मैदान में टेंपो खड़ा कर आराम कर रहे थे, तभी कस्बा निवासी छोटे सिंह वहां आ पहुंचे और बिना किसी बात के गाली-गलौज शुरू कर दी। मोरपाल ने जब इसका विरोध किया, तो छोटे सिंह ने लाठी से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
मामले की सूचना पीड़ित ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने घायल मोरपाल का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मैदान में टेंपो चालकों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही सामान्य रहती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं माहौल को तनावपूर्ण बना देती हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 204