बरेली। लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत राजधानी लखनऊ स्थित गांधी भवन में संगठन सृजन कार्यशाला का आयोजन हुआ ।
जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव, उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे जी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी, नेता विधान मंडल दल विधायक आराधना मिश्रा मोना जी , मीडिया विभाग के प्रभारी पवन खेरा जी, सुप्रिया श्रीनेत जी, इमरान प्रतापगढ़ी जी, अलका लाम्बा जी , धीरज गुर्जर जी, तौकीर आलम जी आदि उपस्थित रहे ।
नेताओं ने उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से आए हुए नवनियुक्त जिला समन्वयकों , जिला एवं शहर अध्यक्षों को संगठन सर्जन अभियान की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया ।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि अब पूरे जिले में संगठन सजन अभियान के तहत सभाएं नुक्कड़ सभाएं, चौपाले आदि लगाई जाएगी और लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जाएगा ।
कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ।महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा पूरे महानगर के प्रत्येक वार्ड में संगठन सर्जन अभियान चलाया जाएगा वार्ड के अध्यक्षों और कमेटियों के माध्यम से लोगों के घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों और पार्टी के विचारों से अवगत कराया जाएगा ।
पूर्व महापौर प्रत्याशी एवं बदायूं जिले के समन्वयक गुरु जी डॉक्टर के बी त्रिपाठी ने कहा की कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने संगठन सर्जन अभियान की बिंदुवार जानकारी से अवगत कराया । यह अभियान उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में मील का पत्थर साबित होगा ।
इसी अभियान के माध्यम से भाजपा डबल इंजन सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराया जाएगा ।आगरा जिले के समन्वयक एवं नि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि संगठन सृजन कार्यशाला से निश्चिततौर पर कांग्रेस पार्टी को विशेष मज़बूती प्राप्त होगी और ज़मीन पर संगठन मज़बूत होगा

Author: newsvoxindia
Post Views: 357