फेसबुक पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखकर वीडियो किया वायरल, फरीदपुर से युवक गिरफ्तार

SHARE:

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में देश विरोधी हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक फखरुद्दीन ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने “पाकिस्तान जिंदाबाद” लिखकर देश विरोधी भावना का प्रदर्शन किया।

मामले की जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हिमांशु पटेल ने पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने बताया कि जैसे ही फरीदपुर क्षेत्र से संबंधित यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, साइबर सेल ने तुरंत संज्ञान लेकर युवक को धारा 351(2) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कुछ दिन पहले देवरनिया थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जहां पाकिस्तान समर्थक पोस्ट के चलते एक और युवक की गिरफ्तारी हुई थी। बरेली में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे समाज में आक्रोश है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!