गोकशी का इनामी आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

SHARE:

 

बरेली।  भोजीपुरा पुलिस ने शुक्रवार सुबह ग्राम फरीदापुर जागीर के जंगल में मुठभेड़ के दौरान गोकशी के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सीएचसी भोजीपुरा भेजा गया।प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान लईक उर्फ कालिया पुत्र रशीद खां, निवासी ग्राम अलीनगर, थाना भोजीपुरा, जनपद बरेली के रूप में हुई है।

 

मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, चार जिंदा कारतूस, गोकशी में प्रयुक्त छुरी, दांव, रस्सी और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई।मुठभेड़ के दौरान एक अन्य आरोपी सलीम उर्फ कालिया पुत्र बड़े लल्ला, निवासी ग्राम भूड़ा, थाना भोजीपुरा, फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।गिरफ्तार लईक उर्फ कालिया के खिलाफ पहले से 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 7 गोकशी से संबंधित हैं, जबकि 1 मुकदमा गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज है।

 

वह थाना भोजीपुरा में दर्ज मुकदमा संख्या 842/24 और 32/25 के तहत वांछित चल रहा था, और उस पर एसएसपी बरेली द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

 

घटना में उपनिरीक्षक  संजय सिंह और सिपाही विकास कुमार भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। पुलिस ने घायल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!