शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश): वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में तैनात एक स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। मृतका की पहचान आरती देवल के रूप में हुई है, जिनका शव कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में मिला। मामले ने तूल तब पकड़ा जब परिजनों ने आरती की मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या करार दिया।
पुलिस के अनुसार, शव के पास एनेस्थीसिया की शीशी और एक सिरिंज बरामद हुई है, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है। हालांकि, परिजनों का दावा है कि आरती को मेडिकल कॉलेज के स्टाफ द्वारा लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी हत्या कर मामला आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
परिजनों ने बताया कि घटना से ठीक पहले आरती ने वीडियो कॉल पर बताया था कि उसने स्टाफ के साथ भोजन किया है और बाहर का खाना नहीं खाया। उसके बाद से ही वह कमरे में बंद हो गई और दरवाजा नहीं खोला।
गंभीर बात यह है कि वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में इस प्रकार की यह पहली घटना नहीं है। कुछ माह पूर्व एक एमबीबीएस छात्र की भी हॉस्टल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जिसमें हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट नहीं आ सकी थी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है।
