दो युवकों ने घर में घुसकर माँ बेटी को बुरी तरह पीटा, मुकदमा दर्ज

SHARE:

बहेड़ी। एक महिला ने गांव के ही दो युवकों पर जबरन घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि दोनो युवको ने उसकी पुत्री को बाहर लाकर पटक डिया जिससे उसकी पुत्री की आंख में चोट आई है। शिकायत के बाद पुलोके ने दोनो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

ग्राम बासबोझ निवासी चमेली देवी पत्नी भीमसेन का कहना है कि उसके पति की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। उसके परिवार में केवल परिवार में केवल उसकी पुत्री व एक छोटा बेटा है। दिनांक 25.04.2025 को जब उसका बेटा घर पर नही था तब करीब रात्रि 10 बजे गांव का गौधन व लाल सिंह पुत्रगण नेतराम दरवाजे पर आकर गन्दी गन्दी गालियां देते हुए दरवाजे पर लाते मारने लगे। जब उसने दरवाजा खोला तो उक्त विपक्षीगण घर में घुस आये और उसको बुरी तरह मारने पीटने लगे।

 

जब उसकी पुत्री उसे बचाने आई तब दोनो युवक पुत्री को बाहर खींचकर ले गए और खरन्जे पर उठाकर पटक दिया जिससे उसकी पुत्री के आंख में चोट आयी है। आसपास के लोगों के पहुँचने पर उक्त विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गौधन व लाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!