सुमित शर्मा
बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने रिश्ते का आरोपी मामा नंदकिशोर (47) को गिरफ्तार किया है।
दरसल घटना 24 अप्रैल 2025 की है। पीड़िता अपने परिजनों के साथ बिशारत गंज के एक गांव में शादी समारोह में आई थी। वह पंडाल में चाउमीन खाने गई थी। चाउमीन खत्म होने पर वह रसगुल्ले लेने काउंटर पर पहुंची। काउंटर पर मौजूद आरोपी नंदकिशोर ने बच्ची को रसगुल्ले का लालच देकर टेंट के पीछे ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने कई टीमों का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस ने करीब 250 लोगों से पूछताछ करने के साथ , संकलित साक्ष्यों के आधार पर आरोपी नंदकिशोर की पहचान हुई। पुलिस ने 28 अप्रैल को सुबह 6:05 बजे विशारतगंज-अतरछेड़ी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
250 लोगों से पूछताछ के बाद मिली सफलता
बरेली पुलिस ने 250 लोगों से पूछताछ के लिए निमंत्रण पत्र टेंट मालिक ,हलवाई ,रिश्तेदार ,सहित कई अन्य लोगों से पूछताछ राउंड टू राउंड के की अंत में 6 लोगों से पूछताछ ,इसके बाद दो लोगो को शार्ट लिस्ट किया था। इसमें से एक आदमी ने अपना जुल्म स्वीकार कर लिया।




