बरेली में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जनपद न्यायालय के गेट नंबर 1 के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बगल में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई।
घटना के दौरान कोर्ट परिसर और उसके आसपास भारी भीड़ मौजूद थी। चूंकि गेट नंबर 1 से अक्सर वीआईपी मूवमेंट होता है, इसलिए वहां ट्रैफिक भी सामान्य से अधिक था। ट्रैफिक जाम के चलते दमकल की गाड़ी मौके पर समय से नहीं पहुँच सकी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां मौजूद वकीलों और स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और तुरंत पानी और अन्य साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में आग को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि बढ़ती गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे यह आग लगी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग और नगर निगम की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की जांच शुरू कर दी गई है।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश देते हुए गर्मी के मौसम में सभी ट्रांसफार्मरों की तकनीकी समीक्षा करने के निर्देश जारी किए हैं




