पीलीभीत: ऑल इंडिया एक्शन कमेटी ने आतंकवाद के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

SHARE:

पीलीभीत। अमरिया तहसील के अमरिया कस्बे में ऑल इंडिया एक्शन कमेटी के नेतृत्व में उलेमाओं और स्थानीय नागरिकों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले का दहन कर प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी नारेबाजी की और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

 

प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में हुए 26 सैलानियों की निर्मम हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उलेमाओं ने कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़े हैं और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि आतंकियों को घर में घुसकर मारने की नीति अपनाई जाए।

प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन अमरिया के एसडीएम को सौंपा गया, जिसमें आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई। उलेमाओं ने यह भी कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इसकी जड़ तक सफाई बेहद जरूरी है।

पूरा कार्यक्रम शांति पूर्वक और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। अमरिया कस्बे में इस प्रदर्शन ने स्थानीय जनता में आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता और एकजुटता का संदेश दिया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!