बरेली । शहर से जयपुर के बीच दर्जनों डग्गामार बसें प्रतिदिन चल रही हैं, जो यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। इन बसों का संचालन कई ट्रैवर्ल्स द्वारा किया जा रहा है। बसों पर इन ट्रैवल्स के नाम लिखे होते हैं और ये सिटी के अंदर से होकर तेज गति, ओवरलोड पैसेंजर और भारी सामान के साथ गुजरती हैं।सूत्रों के अनुसार, इन बसों के पास न तो पूरे वैध कागजात होते हैं और न ही ये परिवहन विभाग के मानकों पर खरी उतरती हैं।
अधिकांश बसों के पास केवल टूरिस्ट परमिट होता है, फिर भी ये जगह-जगह से सवारियां बिठाकर डग्गामार बसों की तरह काम कर रही हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन 30 से 40 बसें बरेली से जयपुर और जयपुर से बरेली के बीच अवैध रूप से यात्रियों और माल की ढुलाई कर रही हैं।
हैरानी की बात यह है कि ये बसें आरटीओ और पुलिस के सामने से होकर गुजरती हैं, लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।समय-समय पर जब अभियान चलता है, तो खानापूर्ति के लिए केवल दो-चार बसों पर कार्रवाई होती है, जबकि बाकी बसों का संचालन निर्बाध जारी रहता है। इन बसों के प्रमुख ठिकाने शाहमतगंज, फरीदपुर, रिठौरा, नवाबगंज, जादौपुर और रोड नंबर 1 बरेली बताए जा रहे हैं।
यहां से सवारियां भरकर यह बसे बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा और जयपुर तक जाती हैं।इन अवैध बसों से न केवल यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है, बल्कि सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने प्रशासन और परिवहन विभाग से मांग की है कि ट्रैवर्ल्स और उनके ठिकानों की जांच कराकर अवैध रूप से चल रही बसों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और राजस्व की हानि रोकी जा सके।

Author: newsvoxindia
Post Views: 190