शीशगढ़।चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन घर घर हवन पूजन कन्या पूजन के बाद कन्याओ को भोजन कराया गया।तत्पश्चात माँ दुर्गा को भोग लगाकर नौ दिनों तक माँ का ब्रत रखने वाले भक्तों ने उपवास खोला।नवरात्र के दिनों में घरों व मंदिरों में माँ के नौ स्वरुपो की भक्ति भाव से पूजा आराधना हुई।जिससे वातावरण भक्ति मय बना रहा।
भक्तों ने भक्ति भाव से पूजा आराधना कर घर परिवार में सुख समृद्धि की मनोकामना की।नवरात्र के दिनों में माता रानी के मंदिरों में सुवह से ही भक्तों का ताँता लगा रहा।शाम को महिला भक्तों के द्वारा भजन कीर्तन होने से आसपास का वातावरण भक्ति मय हो जाता।आज नवरात्र के अन्तिम दिन हवन पूजन,कन्या पूजन के बाद कन्याओ को भोज कराने के बाद दान दक्षिणा देकर नवरात्र का ब्रत रखने बाले भक्तों ने उपवास खोला।

Author: newsvoxindia
Post Views: 17