बरेली। बिथरी चैनपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत होने के साथ अन्य तीन युवक घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजने के साथ मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले चार युवक ईंट के भट्टा से घर मोटरसाइकिल से जा रहे तभी रास्ते में खड़े ट्रक में घुस गए जिसमें चारों लोग घायल हो गए ।
घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया।। घायल राकेश ने बताया चारों लोग थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव टाह ताजपुर के रहने वाले है । ट्रांसपोर्ट नगर के पास कमल ईंट के भट्टा पर काम करते हैं । वह चारों राकेश पुत्र इंद्रपाल, देव पुत्र कैलाश चंद , नीरज पुत्र रमेश , कमल पुत्र रमेश एक मोटरसाइकिल पर बैठकर ईंट के भट्टा से मोटरसाइकिल द्वारा घर जा रहे थे , रास्ते में ट्रांसपोर्ट नगर के पास खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल घुस गई जिसमें चारों लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने देव को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया डॉक्टर ने देव के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया

Author: newsvoxindia
Post Views: 52