बरेली । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली कॉलेज बरेली इकाई के इकाई मंत्री गौरव गंगवार के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में फैली तमाम अनिमिताओं को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का घेराव कर ज्ञापन सौंपा महानगर मंत्री आनंद कठेरिया ने कहा महाविद्यालय परिसर का संपूर्ण जीवन पाठ्यक्रम है जो छात्रों के सभी पक्षों को प्रभावित करता है वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालय परिसर में बॉयज हॉस्टल गर्ल्स हॉस्टल कई वर्षों से बंद पड़े होने के कारण छात्रों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस मौके पर आनंद कठेरिया ने बताया कि बरेली कॉलेज बरेली की किसी समय शान हुआ करता था ।मल्टीपरपज हॉल आज बही मल्टीपरपज हॉल जर्जर हालत में है ।कठेरिया ने यह भी कहा महाविद्यालय परिसर शिक्षा का एक अभिन्न अंग है जिसके द्वारा शिक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति होती है । वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालय परिसर के पुस्तकालय में NEP 2020 की किताबें उपस्थित नहीं है जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में है ।
महानगर मंत्री आनंद कठेरिया ने चेतावनी देते हुए कहा अगर सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद छात्रों के हक लिए लड़ाई लड़ेगा व जहां जहां छात्रों का शोषण होगा वहाँ वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी आवाज को बुलंद करेगा ।किसी भी कीमत पर छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। अगर महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
राष्ट्रीय कला मंच संयोजक काव्या गंगवार ने कहा कि मानव जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता है पानी वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालय परिसर में किसी भी स्थान पर पानी पीने योग्य नहीं है । अतः पानी की कोई व्यवस्था नहीं है महाविद्यालय परिसर के अंदर सफाई होना अति आवश्यक है। परिसर के अंदर शौचालय की बुरी स्थिति है। शौचालय में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है। महाविद्यालय परिसर में आए दिन अराजक तत्व घुस आते हैं ।
परिसर में अराजक तत्व की वजह से शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है।इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव विभाग सह सयोंजक श्रेयांस बाजपेयी महानगर मंत्री आनंद कठेरिया अरुण पाल प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक हर्षित चौधरी सक्षम प्रताप सिंह आयुष गंगवार कुनाल मिश्रा गौरव गंगवार लक्की शर्मा सिवान सक्सेना नितिन वाल्मीकि अनुराग मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 124