समाज में सौहार्द को बढ़ावा देती है ईद – उल – फ़ितर : शमीम खाँ सुल्तानी

SHARE:

बरेली । रमज़ान के पाक महीने में 30 दिनों तक रोज़े और इबादत के सिलसिले के बाद ईद का मुबारक़ मौका आता है जिस दिन लोग बहुत ही मुहब्बत और ख़ुलुस के साथ ईद की नमाज़ अदा  कर एक दूसरे को गले लगा कर जहाँ बधाइयां देतें हैं वहीं इस मौके पर एक दूसरे के घर पहुँचकर मीठी सिवइयों के साथ लज़ीज़ पकवानों का लुत्फ़ भी उठाते हैं।

 

आज ईद के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी समाजवादी पार्टी द्वारा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी के संयोजन में बाक़रगंज स्थित बरेली ईदगाह पर ईद मिलन कैम्प लगाकर तमाम लोगों को ईद की मुबारक़बाद पेश की।

 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने सभी को ईद की बधाई देतें हुए कहा कि रमज़ान के महीने भर के रोज़े और इबादत के बाद खुशियों, भाईचारे और एकता का संदेश लेकर यह पवित्र ईद का त्योहार आता है। समाजवादी पार्टी इस अवसर पर सभी नागरिकों को बधाई देती है।

महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि ईद समाज में सौहार्द को बढ़ावा देती है। यह समाज के बीच प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश लेकर आती है।

इस मौके पर पार्टी के कैम्प में पहुँचे पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन व पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने ईद की बधाई देतें हुए कहा ईद – उल – फ़ित्र हमें यह याद दिलाती है कि समाज में आपसी सहयोग और समानता की भावना को मज़बूत करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है।

 

पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सभी इस पर्व को अपने आस – पास के लोगों के साथ मिलकर मनाएं और समाज में सौहार्द को बढ़ावा दें ताकि देश की गंगा जमुनी तहज़ीब की पहचान और मजबूत हो सके।

पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने इस मौके पर कहा कि एकता और भाईचारे की सीख देनें वाले ईद जैसे त्योहार ही समाज में एकता और समरसता को बढ़ाते हैं इन त्योहारों की बदौलत ही समाज में एकता और प्रेम को मजबूती मिलती है।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता मों. साज़िद, ज़िला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, राजेश मौर्य व अनुज गंगवार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अनीस बेग, वरिष्ठ पार्षद मों. आरिफ कुरैशी, पार्षद शमीम अहमद, पार्षद अब्दुल सलीम, अलीम सुल्तानी, रणवीर सिंह जाटव, सचिव सैय्यद ज़मील अहमद, नाज़िम कुरैशी, मों. फैज़ी अंसारी, दीपक वाल्मीकि, डॉक्टर चाँद, विक्रम गंगवार, हिमांशु सोनकर, अनुज मौर्या, संजीव कश्यप, प्रवीण गंगवार, शादाब खान, आफ़ताब आलम, छोटे नेता, राकेश मिश्रा, गोपाल कश्यप, मों. फैज़ी आदि प्रमुख सपाई मौजूद रहे।

 

कैम्प के बाद सभी नेता गण ईद की बधाई देनें शहर की प्रमुख हस्तियों के घरों को रवाना हो गए वहीं सपा नेतागणो ने बेनीपुर चौधरी के पूर्व पार्षद मरहूम मों. इश्तियाक अहमद तथा कटघर वार्ड से पार्टी के पार्षद अब्दुल सलीम अंसारी के घर पहुँचकर ईद की बधाइयाँ दीं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!