फीनिक्स मॉल में खुला भारत के सबसे बड़े एप्पल पार्टनर का ऑथराइज्ड स्टोर, 30 मार्च तक स्पेशल ऑफर

SHARE:

बरेली के फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में इमेजिन ट्रेजर ने एप्पल का ऑथराइज्ड स्टोर खोला है। इस मौके पर बरेली के महापौर उमेश गौतम और इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पार्थ गौतम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इमेजिन ट्रेजर देश के 28 शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है। कंपनी के 46 स्टोर्स और 24 सर्विस सेंटर्स हैं। यह भारत में एप्पल का सबसे बड़ा पार्टनर है।

इमेजिन के बिजनेस हेड कुणाल सांगर ने बताया कि बरेली एक महत्वपूर्ण बाजार है। कंपनी यहां और भी स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है। रीजनल हेड वरुण मेहता ने कहा कि स्टोर में ग्राहकों को एक अनोखा अनुभव मिलेगा।

ग्रुप हेड मार्केटिंग श्रवण कोकरू के अनुसार स्टोर में मैकबुक, आईमैक, आईपैड, एप्पल वॉच और आईफोन की पूरी रेंज उपलब्ध है। साथ ही सभी प्रोडक्ट्स के एक्सेसरीज भी मिलेंगे।

स्टोर की लॉन्चिंग पर 27 से 30 मार्च तक विशेष ऑफर चल रहा है। इस दौरान एप्पल प्रोडक्ट्स पर 25 से और एक्सेसरीज पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!