शीशगढ़। ढाई माह पूर्व परिजनों की गैर मौजूदगी में पड़ोसी युवक ने युवती के घर में घुसकर तमंचे की नोक पर जबरन दुष्कर्म किया था।पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी।मगर आज तक कार्यवाही नहीं हुई।पीड़िता थाने के चक्कर लगाते थक चुकी है।परेशान होकर अब शिकायत एसएसपी बरेली व एडी जी बरेली जोन से की गईं है।
घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र की है।पीड़ित युवती के अनुसार एक जनवरी को वह अपने घर पर अकेली थी।उसी शाम लगभग 7 बजे मोहल्ले का ही एक युवक उसके घर में घुस आया।घर में घुसकर युवक ने तमंचे की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया।शिकायत पुलिस से की गईं मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।आरोपी युवक का एक भाई वकील है।आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने उसके दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की।परेशान दुष्कर्म पीड़िता ने कार्यवाही को एसएसपी बरेली व एडीजी बरेली जोन से लिखित शिकायत कर न्याय की माँग की है।
