चार माह बाद भी नहीं लगा बड़ा ट्रांसफार्मर,गर्मी शुरू होते ही होने लगे फाल्ट

SHARE:

शीशगढ़।कस्बे के मोहल्ला नीम तले (अगवाडा) के लोग अभी भी बिजली की समस्या से जूझ रहे है। पांच माह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक बड़ा ट्रांसफार्मर नहीं लग सका है ।अस्थाई व्यवस्था करके दूसरे मुहल्ले के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़कर काम चलाया जा रहा है।

 

लेकिन अब गर्मी शुरू होते ही फिर फाल्ट होने की समस्या पैदा हो गई है।बताते चलें कि मोहल्ला नीम तले (अगवाडा )में 100 के वी ए के ट्रांसफार्मर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण दिसंबर माह में दो सप्ताह में लगातार तीन ट्रांसफार्मर फुक गए थे। लगातार ट्रांसफार्मर फुकने की घटना से बिजली विभाग की नींद उड़ गई।

 

100 के वी ए के स्थान पर 250 के वी ए का ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद शुरू हुई।अवर अभियंता संतोष कुमार शर्मा ने प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लग सका। गर्मी का मौसम शुरू होते ही फिर फाल्ट शुरू होने से अब ग्रामीणों की रात की नींद उड़ गई है।जबकि बिजली विभाग के अधिकारी जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाने को आश्वासन देते आ रहे है। अवर अभियंता संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 -25 के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है। जिसका कार्य अप्रैल 2025 के बाद शुरू होगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!