श्री श्याम गुणगान महोत्सव 29 मार्च को, आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी

SHARE:

बरेली । श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का  श्री श्याम गुणगान महोत्सव आगामी दिनांक 29 मार्च  2025 (शनिवार) को होने जा रहा है |श्री श्याम परिवार, बरेली (रजि०) के तत्वाधान में होने वाले श्री श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन दिनांक 29 मार्च  2025 को श्री त्रिवटी नाथ मंदिर के राम कथा स्थल में होने जा रहा है | यह जानकारी श्री श्याम परिवार, बरेली के श्री नरेन्द्र कुमार मित्तल ने दी |
उन्होंने यह भी बताया की श्याम प्रभु के गुणगान हेतु अहमदाबाद निवासी, परम पूज्य गुरु जी “श्री नंद किशोर जी शर्मा (नन्दू भईया जी) पधार रहे है | जो की अपनी चिरपरिचित शैली में स्वरचित श्याम भजनों का गुणगान अपनी मधुर एवं कर्णप्रिय वाणी से कर श्री श्याम नाम की अमृतमयी, अविरल धारा प्रवाहित करेंगे |कीर्तन में दरबार का भव्य श्रृंगार करने हेतु दिल्ली के मुरलीवाला डैकोरेटर्स के श्री के के स्वामी जी को आमंत्रित किया गया है जो की कलकत्ता के प्रसिद्ध एवं मनोहारी पुष्पों से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले, श्री गणेश जी एवं श्री हनुमान जी की अलोकिक छवि का नयनाविराम श्रृंगार करेंगे |
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भव्य श्री श्याम दरबार, प्रभु प्रिय छप्पनभोग एवं श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की महाआरती होगी | कार्यक्रम का शुभारम्भ साय 7 बजे ज्योति प्रज्वलन के साथ होगा तत्पश्चात श्याम परिवार के भजन प्रवाहक , अंकुश अग्रवाल, राहुल जौहरी एवं कुक्की अरोरा , गणेश वंदना, हनुमान वंदना एवं गुरु वंदना के साथ कीर्तन को प्रारंभ करेंगे , कार्यक्रम मध्यरात्रि तक चलेगा |
गुणगान के पश्यात श्री श्याम प्रभु की महाआरती होगी और तत्पश्यात प्रसाद वितरण होगा |प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से नरेंद्र कुमार मित्तल, राम अवतार जी, श्याम बिहारी गोयल, नवीन गोयल, बृजमोहन सोनी, गोपाल गुप्ता, अनुपम टिब्रीवाल, सुशील पाठक जी, श्याम कृष्ण गुप्ता,संजय गुप्ता, एकांश गुप्ता,अंकुर अग्रवाल,पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!