बरेली । सीबीगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। युवक बाइक पर बैठकर चाय पीने जा रहे थे । इसी दौरान परसाखेड़ा के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी ,जिसमे एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे दोस्त की भोजीपुरा के एक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सीबीगंज के गांव सरनिया निवासी मोहम्मद अजीम और अलीगंज के गांव गेनी निवासी साहिल के रूप में हुई है। हादसे में मोहम्मद अजीम की मौके पर ही मौत हो गई। साहिल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि घटना में आज सुबह दो लोगों की मौत हुई हैं । दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 31