बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में शनिवार देररात एक युवक को कुचल दिया ,जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।।
जानकारी के मुताबिक माधोपुर गांव के सामने एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मृतक का सर बुरी तरह कुचल गया था। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है।फतेहगंज पश्चिमी थाने के प्रभारी निरीक्षक के बताया कि मृतक की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 25