बरेली। भाजपा हाईकमान के आदेश पर बरेली भाजपा को सोमपाल शर्मा के रूप में जिलाध्यक्ष मिल गया हैं। उनके नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थक झूम उठे । दूसरी तरफ आंवला से आदेश प्रताप सिंह को फिर जिलाध्यक्ष बनाया गया है। महानगर अध्यक्ष के रूप में अधीर सक्सेना को महानगर अध्यक्ष बनाया गया है।
सभी नामों की घोषणा बरेली के स्मार्ट ऑडिटोरियम में प्रदेश मंत्री नरेंद्र कश्यप की मौजूदगी में हुई । इस मौके पर वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना , भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल , विधायक श्याम बिहारी सहित स्थानीय कई बड़े नेता मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत मे मिठाई वितरण का कार्यक्रम हुआ। माना जा रहा है जिले में भाजपा ने ब्राह्मण वोटो के लिहाज से सोमपाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाकर बड़ा हित साधा है।
इस फैसले से भाजपा को आगामी चुनाव में बड़ा लाभ भी मिल सकता है। सोमपाल शर्मा लंबे समय से भाजपा में है वह छोटे से बड़े पद पर भाजपा के लिए काम कर चुके है। उनके चयन पर उन्हें भाजपा के नेताओं से लगातार बधाई मिल रही हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 71