बच्चों की लड़ाई में बड़ों को पीटा , पुलिस जांच में जुटी

SHARE:

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी।बच्चो के झगड़े के चलते गांव बकैनिया में विकलांग महिला और उसके पति को पीटकर गंभीर घायल कर दिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।पुलिस ने पीड़िता और उसके पति को मेडिकल के लिए भेजा है।

 

जानकारी के मुताबिक गांव वकैनिया चंपतपुर निवासी विकलांग धर्मवती ने बताया 13 फरवरी को बच्चो बच्चो में खेलते समय झगड़ा हो गया था।जिसके चलते सुबह 9 बजे पीड़िता और उसकी देवरानी में कहासुनी गाली गलौज होने लगा। इसी बीच पीड़िता का देवर ज्ञानसिंह आ गया।वह डंडे से पीड़िता धर्मवती को पीटने लगा।

 

 

पीड़िता के पति जयसिंह ने बचाने की कोशिश की तो उनको भी पीटकर गंभीर घायल कर दिया।मोहल्ले के लोगो ने ललकारा तब वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पीड़िता और उसका पति थाना गए।लेकिन पुलिस ने एक नही सुनी।अगले दिन पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर पुलिस ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज करके पीड़िता और उसके पति को मेडिकल के लिए भेज दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!