बहेड़ी। मुंडिया मुक़र्रमपुर टोल प्लाजा हटाने की मांग फिर उठने लगी है। क़ई संगठनों ने मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोथित एक ज्ञापन सीओ अरुण कुमार को सौंपा। जिसमे उन्होंने टोल को अवैध बताते हुए हटाने की मांग की।अखिल भारतीय हिन्दू महासंघ, राष्ट्रीय हिदू महासंघ,भारतीय किसान यूनियन और दशमेश खालसा दल के लोगों ने पिछले दिनों प्रशासन को ज्ञापन देकर टोल न हटाने पर 16 फरवरी को भूख हड़ताल कर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।
चेतावनी देने के बाद रविवार को राष्ट्रीय हिदू महासंघ,भारतीय किसान यूनियन और दशमेश खालसा दल से जुड़े लोग मुड़िया मुक़र्र्मपुर पहुंच गए। इसकी जानकारी लगते ही सीओ अरुण कुमार बहेड़ी, देवरनियां और शेरगढ़ पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ ने प्रदर्शन करने वाले लोगों से ज्ञापन लेकर ले लिया। ज्ञापन देने के बाद प्रदर्शन करने वालों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।सीओ अरुण कुमार ने बताया टोल को हटाने के लिए कुछ संगठनों ने ज्ञापन दिया है ज्ञापन देकर सब लोग वापस लौट गए हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 68