बरेली । बारादरी क्षेत्र के सेटेलाइट बस स्टैंड के पास एक कुली ने मामूली विवाद में पार्सल मैनेजर और उसके भाई को दो दिन पहले गोली मार दी थी , जिसमें अतुल पांडेय नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी । जबकि दूसरा भाई अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है। इसी प्रकरण में पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र के पास हुई मुठभेड़ में हत्यारोपी कुली नौबत यादव पुत्र रामपाल यादव निवासी ग्राम मेहतरपुर करोड थाना बिथरीचैनपुर जनपद बरेली को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बारादरी पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ हरु नगला भरतौल रोड पर खाली गोदाम के पास हुई । इस दौरान हत्यारोपी नौबत सिंह अचानक पुलिस को आता देख तमंचे से फायरिंग कर पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश की । जब पुलिस ने आत्मरक्षार्थ व पुनः गिरफ्तारी के लिए जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी । पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से हत्या की घटना में एक तमंचा १२ बोर ,नाल में फंसा हुआ खोखा कारतूस एवं 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए किये है। अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सेटेलाइट पर सरेआम फायरिंग से मचा था हड़कंप
बरेली में दो दिन पहले भीड़ भाड़ वाले सेटेलाइट बस स्टेशन पर सरेआम फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था। खास बात यह है कि फायरिंग की वारदात सैटेलाइट पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई थी । फायरिंग के दौरान दो लोगों को गोली लगी है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा ।
आरोप यह था कि दबंग पिछले कई दिनों से सेटेलाइट बस स्टेशन पर अवैध काम करवाने को लेकर दबाव बना रहे थे। जिसकी शिकायत रोडवेज के अधिकारियों से भी की । लेकिन रोडवेज के अधिकारियों ने शिकायत को अनदेखा कर दिया गया । और पुलिस में जब शिकायत की तो पुलिस ने मारपीट और धमकी को हल्के में लिया। जिससे दबंगो के हौसले और बुलंद हो गए और उन्होंने आज सरेआम गोली मार दी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 50