बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र के धर्मपुर से गुमशुदा हुए एक व्यक्ति का शव तालाब में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्याकर शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
म्रतक द्वारका प्रसाद की पत्नी जावित्री ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति 12 फरवरी की दोपहर से गुमशुदा हो गया था उसके पति को एक युवक बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया था । उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला । उसने अपने पति को तलाशने की काफी कोशिश की पर उनका कुछ पता नहीं चल सका । इसके बाद उसने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी । आज उसके पति का शव गांव के एक तालाब में पड़ा मिला ।
साथ ही उसके पति के कुछ कागजात और छोटा मोटा सामान तालाब के किनारे पर पड़ा मिला । महिला ने अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए देवरनिया पुलिस से मामले की शिकायत की है। देवरनिया पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
