पार्सल ठेकेदार भाइयों को कुली ने गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

अजय शर्मा

Advertisement

बरेली के बारादरी क्षेत्र के सैटलाइट बस स्टेशन पर पार्सल ठेकेदार अतुल पांडेय और उनके भाई को सरेआम एक कुली ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी  से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पार्सल ठेकेदार भाइयों का कमर्शियल पार्सल को लेकर कुली से विवाद था ।

 

 

 

इसी बात को लेकर कुली ने आज देरशाम दोनों भाइयों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया , जिसमे दोनों के गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। एसपी सिटी और एसएसपी अनुराग आर्य ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।।वही एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आज बारादरी थाना क्षेत्र से दो पार्सल ठेकेदारों को गोली मारने की सूचना आई थी। शुरुआती जांच में पार्सल ठेकेदार और कुली के विवाद विवाद की बात सामने आई है। गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!