अजय शर्मा
बरेली के बारादरी क्षेत्र के सैटलाइट बस स्टेशन पर पार्सल ठेकेदार अतुल पांडेय और उनके भाई को सरेआम एक कुली ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पार्सल ठेकेदार भाइयों का कमर्शियल पार्सल को लेकर कुली से विवाद था ।
इसी बात को लेकर कुली ने आज देरशाम दोनों भाइयों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया , जिसमे दोनों के गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। एसपी सिटी और एसएसपी अनुराग आर्य ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।।वही एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आज बारादरी थाना क्षेत्र से दो पार्सल ठेकेदारों को गोली मारने की सूचना आई थी। शुरुआती जांच में पार्सल ठेकेदार और कुली के विवाद विवाद की बात सामने आई है। गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
