मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पहले दिन 722 गरीब जोड़े विवाह के बंधन में बंधे , आये मेहमानों ने नवदम्पति को दिया अपना आशीर्वाद

SHARE:

बरेली ।  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन के तहत मंगलवार को  722 गरीब कन्याओं के विवाह बरेली क्लब ग्राउंड पर कराए गए।जिसमें 154 गरीब  मुस्लिम बेटियां के भी हाथ भी पीले कराए गए है। विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद छत्रपाल गंगवार सहित भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के दौरान बरेली प्रशासन ने खास इंतजाम किए थे जिससे घराती बराती सब खुश दिखाई दिए। सीडीओ जग प्रवेश ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 722 गरीब बेटियों को हाथ पीले कराए गए है जिसमें 154 मुस्लिम बेटियों के भी निकाह कराए गए है। सभी को नियम के तहत 51 हजार के उपहार भी वितरित किये गए है।
सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि आज सरकार ने गरीब बेटियों के हाथ पीले कराए गए । आये मेहमानों के लिए खाने पीने के साथ विवाह में दिए जाने वाले उपहार की व्यवस्था की गई हैं । वह सभी नवविवाहित जोड़ों को अपनी शुभकामनाएं देते है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!