बहेड़ी(बरेली)। बरेली जिले की तहसील बहेड़ी में मुंडिया मुक़र्र्मपुर टोल पर फिर कार सवार युवक दबंगई से जबरन बिना टोल दिए बैरियर पार कर गए। इसी कार से आये युवकों ने बिना टोल दिए कार रोकने पर टोल के गार्ड और कर्मचारियों से मारपीट की थी। जिस पर टोल कर्मचारी की तरफ से क़ई युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सोमवार की रात वही कार यूके06/एटी-6600 कार बिना टोल दिए बैरियर को पार कर गई। घटना टोल प्लाजा के कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस में दे दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 36