महामहिम राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार का मलसाखेड़ा में हुआ जोरदार स्वागत।

SHARE:

शीशगढ़ । महामहिम राज्यपाल झारखंड संतोष कुमार गंगवार रविवार को मलसाखेड़ा प्रधान तारावती पत्नी मोती राम वर्मा के निवास पर हुए खिचड़ी भोज कार्यक्रम में पहुंचे और खिचड़ी भोज किया। महामहिम संतोष गंगवार के प्रथम बार गांव मलसाखेड़ा पहुंचने पर ग्रामीणो ने पटाखे फोड़कर तथा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

 

 

उन्होंने कहा कि मकरसंक्रांति एक महत्वपूर्ण पर्व है जो हम सभी को एकता की याद दिलाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ मेला चल रहा है।अधिक से अधिक लोग पहुंचे श्रद्धा के साथ स्नान कर पूरा आनन्द लें। इसके बाद महामहिम राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार शीशगढ़ में भाजपा नेता रामप्रकाश गुप्ता के भाई सुरेश कुमार गुप्ता का तीन दिन पहले हुए निधन पर परिवार को संतावना देने उनके निवास पर पहुंचे।

 

 

जहां उन्होंने दुख व्यक्त कर सभी शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर विधायक डॉ डी सी वर्मा,रामौतार मौर्य, प्रमोद देवल,तनवीर अहमद,शकील अहमद,वसीम अकरम आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!